
युवाओं सहित हर वर्ग का मिल रहा है समर्थन……
समर्थक चुनाव से पहले ही जीत का,कर रहे हैं दावा……
चन्दन सिंह की रिपोर्ट—
सहरसा : नगर परिषद चुनाव प्रचार के थमने में अब कल शाम भर का समय बचा है । आज वार्ड संख्यां 10 में चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड प्रत्यासी अमित आनंद ने अपने युवा समर्थकों सहित सभी वर्ग के लोगों के साथ–साथ महिलाओं को लेकर विशाल रोड शो किया ।
रोड शो के दौरान युवा समाजसेवी अमित आनंद बड़े-बुजुर्गो, नवयुवक एवं महिलाओं से भी आशीर्वाद ले रहे थे। इस रोड शो में अमित आनंद के साथ वार्ड के कई वरिष्ठ लोग, अमित आनंद के पिता अर्जुन प्रसाद दास, बसंत कुमार गुप्ता, प्रमोद दास, लक्ष्मी साह, ठाकुर जी, अनिल सिंह सहित दर्जनों की संख्यां में समर्थक शामिल थे ।बताना लाजिमी है की इस वार्ड में अमित का मुकाबला डेज़ी भारती,राजेश कुमार,राजेश दास और मुन्नी कुमारी के साथ है ।लेकिन हवा का रुख बता रहा है की अमित आनंद को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है । अब यह प्यार आगे वोट में कितना तब्दील होता है, आगे 21 मई को चुनाव के दौरान ही देखना होगा ।चुनाव परिणाम 23 मई को आएंगे ।