
सहरसा टाईम्स —– बाहुबली-2 तोड़ रहा है रोज रिकॉर्ड. एस.एस. राजमौली की बाहुबली द कन्कुलुजन की कमाई तेज रफ़्तार से बढ़ रही है. नाम के अनुसार बाहुबली हिंदी सिनेमा में एक कृतिमान स्थापित करने जा रही है. ‘बाहुबलीः द कनक्लूजन‘ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इस फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स, डायलॉग्स, सीन और एक्शन लोगों को भा रहा है.
बाहुबली के सामने अमीर की दंगल, पीके और सल्लू की बजरंगी भाईजान के साथ साथ सुल्तान भी बौने पर गए है. बाहुबली को पहले दिन 41 करोड़, दुसरे दिन 40 करोड़ 50 लाख , तीसरे दिन 46 करोड़ 50 लाख की कमाई हुई है.