कृष्णमोहन सोनी की रिपोर्ट———हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भोले शंकर का अवतार माने जाने वाले बाबा गाणीनाथ जी की दो दिवसीय 85वीं जयंती समारोह बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस समारोह में सहरसा सहित विभिन्न जिलों व क्षेत्रों के अलावे पड़ोसी देश नेपाल अदि से भी बाबा के भक्तों ने शिरकत की और आयोजित प्रभात फेरी में भाग लेकर बाम गढ़िया स्तिथ बाबा की विशाल मंदिर पहुँच पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया.
अखिल भारतीय मध्येश सभा व सहरसा जिला कमिटी के द्धारा आयोजित इस दो दिवसीय जयंती समारोह स्थानीय सुपर बाजार स्थित कला भवन परिसर के मैदान से प्रभात फेरी निकाली गयी इस फेरी का उद्घाटन डॉक्टर बिजय शंकर, मोहन साह ,गोपाल साह, सुनील गुप्ता, भोला साह , संजय कुमार , रमेश साह आदि ने संयुक्त रूप से झंडे दिखा कर रवाना किया.
इस मोके पर भारी संख्यां में झंडा लिए युवाओ की मोटर साइकिल जत्था आगे आगे चलता रहा प्रभात फेरी में चल रहे लोगों के लिए जगह जगह सड़कों पर पेय जल की व्यवस्था भी किये गए इस जयंती समारोह में भारी संख्यां में महिला,पुरुष व छोटे छोटे बच्चो ने भाग लिया .
इस मौके पर दूर दराज से आये एक से एक कलाकारों के द्धारा सांस्कृत कार्यक्रम भी आयोजित किये गए व बाबा की झांकियां भी निकाली गयी / गाजे बाजे के साथ प्रभातफेरीमें आये हजारों लोंगो ने शहर के विभन्न मार्गो से गुजर कर बाबा की जयकारों के साथ करीब 6 ,7 किलो मीटर पैदल पाँव चलकर जिले के कहरा प्रखंड के बालम गढिया गाँव स्थित बाबा गणिनाथ जी की विशाल मंदिर पहुंचा जहां पर बाबा की पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया गया / वैसे बाबा