राजदेव रंजन हत्याकांड में आया नया मोड़….
लड्डन मियाँ ने लगाया पुलिस पर आरोप……
सिवान से सचिन कुमार की रिपोर्ट —
सिवान सीजेएम कोर्ट में आज पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी लड्डन मिया की पेशी हुयी। पेशी के दौरान लड्डन मियां ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस जबरदस्ती मारपीट कर मेरे साथ अन्य लोगो का नाम जोड़ रही है। लड्डन मियां ने स्थानिय पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि जो भी लोग पकडे गए है उनसे जबरदस्ती मारपीट कर कबूल करवाया गया है। वही मेरा नाम भी कुछ नेताओं के साथ जोड़कर परेशान किया जा रहा है।
नार्को टेस्ट कराने के मुद्दे पर लड्डन मियां ने कहा कि जो काम राज्य पुलिस कर रही है वही काम सीबीआई कर रही है। मैं मुस्लिम हूँ इसलिए ऐसा मेरे साथ हो रहा है। वही लड्डन मियां ने बिहार के वरीय अधिकारी और राजदेव रंजन की पत्नी से कहा कि अगर ये लोग मेरे सुरक्षा और मेरी ज़िम्मेवारी लेते है तो मै नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूँ। साथ ही लड्डन मियाँ ने साफ़ तौर पर कहा कि सीबीआई ने भी मामले की छानबीन की अब तक कुछ मिला, कुछ नहीं मिला क्योंकि मैं इसमें कही भी शामिल ही नहीं हूँ। मेरे ऊपर लगाये गए ये आरोप बिलकुल ही गलत है।