कोशीदेश की खबरें
17 जुलाई को होगा राष्ट्रपति का चुनाव
नयी दिल्ली 07 जुलाई (वार्ता) देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा और इसके लिए अधिसूचना 14 जून को जारी कर दी जायेगी, गौरतलब है कि देश के प्रथम नागरिक प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और इससे पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है, उप राष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीख की घोषणा बाद में की जायेगी।