
 सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट— बीते दिनों से देेश में चल रहे एससी एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्णों के आंदोलन की अगुवाई करने वाले देवकी नंदन ठाकुर को आगरा पुलिस ने आज दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। वे उस समय प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे थे कि उससे पहले पुलिस ने नाटकीय रूप से गिरफ्तार कर ली।
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट— बीते दिनों से देेश में चल रहे एससी एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्णों के आंदोलन की अगुवाई करने वाले देवकी नंदन ठाकुर को आगरा पुलिस ने आज दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। वे उस समय प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे थे कि उससे पहले पुलिस ने नाटकीय रूप से गिरफ्तार कर ली।
सूत्र के अनुसार प्रशासन ने उन्हें सभा करने की अनुमति प्रदान नहीं की थी। उन्हें एक होटल में नजरबंद कर पूछताछ की गई अौर उसके बाद गिरफ़तार कर पुलिस लाइन भेज दिया गया।
 
 



