कोशीबिहार की खबरेंमधेपुरासहरसा
BIHAR DGP को मुख्यमंत्री का नसीहत

स
हरसा टाईम्स की रिपोर्ट — बिहार में अपराध पर कसता शिकंजा नीतीश कुमार को रास नही आ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस को नसीहत देते हुए सबके सामने डीजीपी पर तंज कसते हुए कहा कि हमने पुलिस महकमे को सारी सुविधाएं दे रखी हैं तो अपराध के मामले में सिर्फ ताली बजाने से काम नहीं चलेगा, आपलोग काम पर भी ध्यान दीजिए। मीडिया अगर किसी को फ्रंट पेज पर छाप रहा है तो पक्का मानिए कि वो तीन चार महीने में जाने वाला है।




