कोशीबिहार की खबरेंसहरसा
DM ने आधी रात को शहर के चौक-चौराहे पर गरीबों के बीच


चन्दन सिंह की रिपोर्ट —- जनवरी माह आरम्भ होते ही कोसी इलाके में ठण्ड अपने चरम पर होती है. कोशी का यह इलाका जहाँ गरीबी और बेरोजगारी का मार झेल रहा होता है वही यह ठण्ड भी समाज के निचले पायदान पर गुजर वसर कर रहे लोगो के लिए मुशीबत बनकर आती है. गौरतलब है कि बीती रात सहरसा जिलाधिकारी श्रीमती सैलजा शर्मा केे साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी और OSD साहब आधी रात को शहर के चौक चौराहे एवं सड़क पर गरीबों के बीच कम्बल वितरण करते है.
जाहिरतौर पर इस कड़ाके की ठंड में जिस गरीब के पास तन ढकने के लिए गर्म कपड़े ना हो उनके लिए यह कम्बल वाकई वरदान साबित होगा।